DNYS Course

DNYS Course
अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद्,दिल्ली द्वारा संचालित पाठ्यक्रम - DNYS
DNYS (Diploma in naturopathy & yoga science) अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् दिल्ली, द्वारा संचालित साढ़े तीन वर्षीय कोर्स है . यह कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन (दूरस्थ शिक्षा) से कर सकते हैं . वर्तमान में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है . रोगमुक्ति के लिए दवाएं खा-खा कर परेशान हो चुके लोग पुनः भारत की इन प्राचीनतम चिकित्सा पद्धतियों का सहारा ले कर रोगमुक्त हो रहे हैं . ऐसे में योग/प्राकृतिक चिकित्सकों की मांग भी बढ़ रही है . यदि आप प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् द्वारा संचालित "प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा का साढ़े तीन वर्षीय डिप्लोमा –DNYS" में प्रवेश लेकर आप प्राकृतिक चिकित्सक बन सकते हैं .
प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता :
DNYS में प्रवेश हेतु - जीव विज्ञान के साथ 12 वीं उत्तीर्ण अथवा परिषद की CNYT परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है . यदि आपने 12 वीं की परीक्षा किसी अन्य वर्ग से उत्तीर्ण की है तो DNYS प्रथम वर्ष की परीक्षा के साथ सामान्य विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से लेना होगा |( MBBS,BAMS,BHMS,BUMS,B.Pharma,GNM डिग्री/डिप्लोमा धारकों को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश)
                      अधिक जानकारी हेतु कृपया इस लिंक पर जाएँ -      DNYS Course

2 comments: