DIRECTORY से जुड़ें

वर्तमान में जनसामान्य की जागरूकता प्राकृतिक चिकित्सा,योग एवं अन्य औषधिरहित चिकित्सा पद्धतियों के प्रति बढ़ी है | यह प्रसन्नता का विषय है कि देश की अनेक सामाजिक संस्थाएं इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं एवं लोगों को स्वास्थ्य एवं इन हानिरहित चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूक कर रही हैं | इसी परिप्रेक्ष्य में इस ऑनलाइन डायरेक्टरी का प्रकाशन किया जा रहा है बहुत समय से इन्टरनेट की दुनिया में इस प्रकार की डायरेक्टरी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी | इस मंच पर भारत के वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों को शामिल किया जा रहा है | इसमें प्रमुख रूप से प्राकृतिक चिकित्सक,योग,एक्यूप्रेशर,चुम्बक,स्पर्श चिकित्सा एवं अन्य औषधिरहित पद्धतियों के चिकित्सकों को सम्मिलित किया गया है |
     यदि आप भी इन पद्धतियों या अन्य किसी औषधिरहित चिकित्सा पद्धति से सम्बद्ध हैं एवं इन पद्धतियों में कोई कोर्स किया है तो इस ऑनलाइन डायरेक्टरी के सदस्य बन कर डायरेक्टरी में अपना नाम शामिल करा सकते हैं | ऐसे व्यक्ति जिन्होंने इन पद्धतियों में कोई भी शिक्षा प्राप्त नही की है परन्तु समर्पित भाव से वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष से कार्यरत हैं वे भी सदस्य बन सकते हैं | इस डायरेक्टरी में नाम शामिल होने का अर्थ है कि आपकी जॉब प्रोफाइल पूरा विश्व देखेगा, ऐसे चिकित्सक बन्धु जो इन चिकित्सा पद्धतियों में जॉब की तलाश कर रहे हैं या अपना चिकित्सालय संचालित कर रहे उन्हें अधिकाधिक लोग यहाँ पर देखेंगे | निश्चित रूप से इसका लाभ चिकित्सक बंधुओं को मिलेगा एवं भारत की इन प्राचीनतम चिकित्सा विधाओं का प्रचार-प्रसार होगा|


  अपना नाम इस डायरेक्टरी में शामिल कराने हेतु  Submit your name पेज पर जाकर  मांगी गयी जानकारी भर कर सबमिट कर दें | हमारे साईट मैनेजर जल्द ही आपका नाम डायरेक्टरी में शामिल कर देंगें |
अधिक जानकारी हेतु विजिट करें -

DIRECTORY OF DRUGLESS PRACTITIONERS

No comments:

Post a Comment